Trending Now




बीकानेर,उत्तरपश्चिमी राजस्थान में शीत लहर का दौर खत्म होने के साथ पारा भी बढ़ रहा है। वहीं मौसम में भी कुछ बदलाव नजर आया है। गुरुवार को दिन में हल्की बादलवाही रही। इससे न्यूनतम पारा भी साढ़े तीन डिग्री छलांग मार गया। दिन खुलने के साथ ही बदलियां नजर आने लगी थी। दिनभर इनकी आवाजाही लगी रही। इससे बीच-बीच में धूपछांव चलती रही। मौसम केन्द्र का मानना है कि इन दिनों उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर परिसंचरण तंत्र बन रहा है। इसके असर से आगामी दो- तीन दिन बादल छाए रहेंगे। जयपुर केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 25 दिसंबर की शाम से लेकर अगले दो दिन जिले एवं संभाग में कहीं-कहीं मावठ हो सकती है। वहीं कृषकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसमें कटी फसल को ढंक कर रखने या सुरक्षित स्थान पर रखने का आग्रह किया गया है ताकि फसल पानी से न भीगे। बीकानेर जिले की बात करें तो न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं अधिकतम लगभग स्थिर है।

Author