बीकानेर,रायन इंटरनेशनल स्कूल मे बीकानेर शतरंज एकेडमी द्वारा 26 अप्रैल 2023 को इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप संपन्न हुई । इस चैंपियनशिप में बीकानेर के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में व 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के अंदर खिलाड़ी ने अपने खेल का कौशल दिखाया । 10 वर्ष से कम छात्रा आयु वर्ग में अनन्या सांखला ने 5 में से 5 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही छात्र वर्ग में दक्ष सिंह ने 5 में से 5 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः नेहल जैन व तोशिका जोशी ने प्राप्त किया तथा छात्र वर्ग में द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः मानवेंद्र सिंह व एकलव्य गोस्वामी ने प्राप्त किया 15 वर्ष की छात्रा आयु वर्ग में यशिका चौधरी ने 5 में से 5 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पर अवंतिका जोशी व अंक दिशिता दुबे ने प्राप्त किया। तथा 15 वर्ष से कम छात्र आयु वर्ग में दक्ष सक्सेना 6 में से 6 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः हर्षवर्धन सिंह परिहार व सौम्य रहे।
बीकानेर चैस एकेडमी के अध्यक्ष श्री शैलेश गुप्ता और वर्तमान मे रताणी व्यास पंचायत समिति के अध्यक्ष रूद्र युवा मंच का संरक्षक , महेंद्र व्यास ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता से छात्रों के मनोरंजन के साथ-साथ उनमें स्पोर्ट्समैनशिप की संवेदनशीलता भी विकसित होगी । इस प्रतियोगिता में छात्रों को शतरंज के नियमों और तकनीकों का अध्ययन करने का मौका मिला । इससे उनके मानसिक विकास में सहायता मिलेगी।