Trending Now




बीकानेर,नगर निगम की ओर से पीबीएम होस्पीटल की जनाना विंग के पास संचालित इंदिरा रसोई का सारा वेस्ट नजदीक में बने सीवरेज चैंबर में डाला जा रहा है। इससे जाम हुआ सीवरेज का सारा गंदा पानी मौके पर फैलने से संक्रमण फैलने की आंशका के बावजूद पीबीएम होस्पीटल प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। मौके की पड़ताल में सामने आया है कि इंदिरा रसोई में खाना बनाने से लेकर खाना परोसने तक सारा वेस्ट मौके पर खुले पड़े सीवरेज चैंबर में डाला जा रहा है। इससे जाम हुए सीवरेज की गंदगी इस कदर फैल रही है कि सांस लेना भी दूभर हो जाये। गंदगी के आलम को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के बाद होस्पीटल में सफाई ठेका फर्म संचालक इंदिरा रसोई संचालक को कई बार पाबंद कर चुका है,इसके बावजूद रसोई का वेस्ट सीवरेज चैंबर में डालने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसके लेकर अभी दो दिन पहले सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने पीबीएम अधीक्षक डॉ.ओपी सैनी को इंदिरा रसोई के कारण मौके पर फैल रही गंदगी और सीवरेज जाम की समस्या से अवगत करवाया था। अधीक्षक ने रसोई संचालक को मौके पर स्वच्छता रखने और रसोई का वेस्ट सीवरेज चैंबर में नहीं डालने के लिये पाबंद किया था। इसके बावजूद मौके पर हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ और गंदगी का आलम लगातार बढ़ता जा रहा है । जानकारी में रहे कि पीबीएम होस्पीटल में सीवरेज जाम की समस्या के कारण जगह जगह पसरे गंदे पानी के कारण पहले ही हालात खराब है,अब इंदिरा रसोई के कारण पसर रही गंदगी से हालात ज्यादा खराब हो रहे है।

Author