Trending Now

बीकानेर,राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सी.आर.चौधरी मंगलवार को बीकानेर आएंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री चौधरी मंगलवार सुबह 9 बजे नागौर से रवाना होकर सुबह 11 बजे बीकानेर पहुंचेगे। यहां माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन बुधवार सुबह सवा आठ बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर साढ़े आठ बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के साथ हिस्सा लेंगे। शाम साढ़े चार बजे बीकानेर से सड़क मार्ग से रवाना होकर रात साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।

Author