
बीकानेर-भाजपा द्वारा आयोजित आत्म निर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल अभियान के बीकानेर जिला संयोजक चैन सिंह राजपुरोहित को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने घोषणा की !!
राजपुरोहित पूर्व में भी भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं वर्तमान में संभाग सह संयोजक भाजपा आई टी विभाग के है ! साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक रहे है !!
घोषणा के बाद भाजपा जिला टीम , मंडल अध्यक्ष , आई टी टीम , और सोशल मीडिया टीम ने भी राजपुरोहित को सोशल मीडिया एवं कॉल के माध्यम से बधाई दी है !!
इस अभियान की शुरुआत 25 सितम्बर से 25 दिसंबर तक चलेगा ! जिसमें स्वदेशी प्रॉडक्ट खरीदने एवं जो भारत में निर्मित हो ऐसी खरीददारी के लिए प्रेरित किया जाएगा! साथ ही वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी/मेले का आयोजन भी किया जाएगा !!
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को विश्व विख्यात स्तर पर प्रमोट किया जाएगा तथा जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वोकल फॉर लोकल अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसमें हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी पोस्टर विमोचन किया जाएगा एवं अभियान के बारे में बताया जाएगा !!
आगामी दिनों वोकल फॉर लोकल की मंडल कार्यशाला आयोजित की जाएगी तथा स्थानीय उत्पाद बीकानेरी भुजिया , रसगुल्ले , मिटी के दीपक तथा 2 अक्टूबर को खादी के कपड़ों की खरीददारी आदि करने को प्रेरित किया जाएगा ! तथा उद्यमी सम्मलेन , युवा सम्मेलन , महिला सम्मेलन के माध्यम से अभियान को समाज के मध्य ले जाया जाएगा !!