Trending Now












बीकानेर,समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन पर 15 दिवसीय प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर पर शुक्रवार से हुआ | इस पाठ्यक्रम में कुल 34 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय कुलपति स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय, बीकानेर, डॉ. अरूण कुमार थे | कुलपति ने बताया कि किसानों को मृदा के आवश्यकतानुसार ही पोषक तत्वों का उपयोग करना चाहिये जिससे की मृदा प्रदूषण को रोका जा सके तथा अधिकतम उत्पादन लिया जा सके। कुलपति ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण के अंत में मूल्यांकन किया जाये तथा प्रथम तीन आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जाये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री हरि शंकर, आई.पी.एस. बीकानेर ने बताया कि विभिन्न उर्वरकों के उपयोग हेतु अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने चाहिये जिससे कि उर्वरकों के अधिक उपयोग से होने वाली विषाक्ता को कम किया जा सके। डॉ. सुभाष चन्द्र, निदेशक प्रसार शिक्षा ने रोजगार सर्जन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रषिक्षणार्थी किसान हित में अधिक से अधिक कार्य करें जिससे की प्रशिक्षण में प्राप्त सभी जानकारी किसानों तक पहुचाई जा सके। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉं. दुर्गा सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा डॉ. एस. पी. सिंह ने प्रशिक्षण की संम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुशील कुमार ने किया। कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य कर्मचारी डॉ. केशव मेहरा, मुकेश चौधरी तथा नवरतन प्रकाश उपस्थित रहे।

Author