Trending Now












बीकानेर, टीम ऑवर फॉर नेशन ने JNV मूर्ति सर्कल स्थित साइंस पार्क पर अपना सफाई अभियान शुरू किया . लोकेशन और क्षेत्र के हिसाब से ये पार्क बहुत अच्छा सोच से बनाया गया होगा , पर अब किसी प्रकार की कोई रख रखाब है ही नहीं . प्रशाशन ने तो इसे लावारिश मान रखा है . कुछ वरिष्ठ नागरिक अपने सामर्थ्य के अनुसार समय देते है वहां . उनके भी आपस में गुट बने हुए है . उन्ही के कारण पार्क का एक हिस्सा थोड़ी अच्छी स्तिथी में है .CA सुधीश शर्मा ने बताया के अपने एक सदस्य की सलाह पर पार्क को साफ़ करने की जिम्मेवारी
टीम ऑवर फॉर नेशन ने ली है . जितना भी हो सकेगा , पुरे पार्क को नागरिको के काम आने लायक बनायेगे . इसके लिए BSF DIG श्री पुष्पेंद्र सिंह से भी मदद की गुहार की है . उनकी टीम साथ आने से बीकानेर का सबसे अच्छा पार्क बन सकता है .
आज टीम ने लगभग 2 घंटे श्रमदान किया . सफाई अभियान में शामिल छोटी सी बच्ची नंदनी शर्मा का जन्मदिन भी वही मनाया गया .
. आज टीम ऑवर फॉर नेशन में , कपिला शर्मा
,बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह , डॉ विशाल मालिक , CA सुधीश शर्मा ,एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी , भवानी सिंह राजपुरोहित , अरुण चम् , राकेश गुज्जर ,शनिला खान ,वंदना शर्मा , दीपा सिंह ,गौतम, डॉ अतुल गोस्वामी,मनोज सोनी , रमेश उपाध्याय , ओम प्रकाश , टीम ऑवर फॉर नेशन के संस्थापक सदस्य सुशिल यादव , माणक व्यास, गजेंद्र सरीन
, सुरभी शर्मा ,अंश अरोरा , जयवीर , कर्मचारी नेता रमेश उपाध्यय अरुण चम् , उर्मिला गोयल , विशांत गेहलोत ,हिमांशु, डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी ,सोनी शर्मा ,राम हंस मीणा ,का वसीम राजा ,मोह हसन . छोटी सी नंदनी वं कई स्थानीय निवासी भी शामिल हुए .

Author