Trending Now












बीकानेर,हिमालय परिवार की केंद्रीय बैठक 23 और 24 तारीख को दिल्ली के महाराजा अग्रसेन पार्क में सम्पन्न हुई । बैठक में हिमालय हिमालय परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन हुआ । महाभारत के पात्र युधिस्ठिर के रूप में विख्यात गजेंद्र चौहान का अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से चुनाव हुआ। उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि हिमालय परिवार के इंद्रेश जी ने पूरे दिन भर कार्य को संबोधित किया और विभिन्न प्रकार के पदाधिकारियों का नाम घोषित किये । इस अवसर उन्होंने कहा कि हिमालय परिवार को हमें और आगे तक ले जाना है, जन-जन तक इस आंदोलन को पहुंचाना है । हिमालय सुरक्षित तो देश सुरक्षित,
हिमालय अच्छा तो हम अच्छे । उन्होंने बताया कि भारत में 800 के लगभग जिले हैं जिनमें से कम से कम चार सौ जिलौं के अंतर्गत हमें हिमालय परिवार की स्थापना करनी है और अधिक से अधिक 15 से 25 साल के युवाओं को हिमालय परिवार में जोड़ना है इसके लिए कॉलेज यूनिवर्सिटी में विशेष रूप से जाकर संबोधित करके उन सबको हिमालय परिवार से जोड़ सकते हैं। हिमालय परिवार एक ऐसा परिवार है जो राष्ट्र हित की भावना लिए हुए हमारे आसपास के इलाकों को सुरक्षा और पर्यावरण संबंधित जानकारी देता है, साथ ही हमारे बॉर्डर एरिया को सुरक्षित रखने का प्रयास करता है । इस एरिये में विभिन्न जाति संप्रदाय के लोग रहते हैं जिन्हें इस बात का एहसास कराया जाता है कि हम सब भारतीय हैं और हम भारत के अभिन्न अंग है। भारत के विभिन्न प्रांतों से लगभग 250 हिमालय परिवार के सदस्यों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। बीकानेर से नरेश अग्रवाल,अभय पारीक एवं विपिन पारीक ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । बैठक में नरेश अग्रवाल ने प्रस्ताव दिया कि भारत के चारों दिशाओं में हिमालय परिवार के कार्यक्रम होने चाहिए अभी सिर्फ 3 दिशा में ही कार्यक्रम हो रहे हैं चौथी पश्चिम में जहां हाल ही में सांची बॉर्डर की स्थापना की गई है और आज ही के दिन सांची बॉर्डर पर प्रारंभ की गई है वहां भी हिमालय परिवार का कार्यक्रम हर साल आयोजित होना चाहिए, इस प्रस्ताव की सराहना भी की गई ।

Author