Trending Now












बीकानेर,होली से पहले केंद्रीय कर्मियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मार्च के पहले सप्ताह में सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते (डीए) और रिटायर्ड लोगों के लिए महंगाई राहत (डीआर) भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कर्मी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे।

अगले सप्ताह होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए के मुद्दे पर निर्णय संभव है। मौजूदा समय में डीए/डीआर 46 फीसदी की है। अगले महीने तक इस भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद डीए/डीआर 50 फीसदी हो जाएगी। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि पहली जनवरी 2024 से उनके महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पिछले साल की दूसरी छमाही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद महंगाई भत्ता यानी डीए की दर 42 फीसदी से बढक़र 46 फीसदी हुई थी।

Author