बीकानेर,चीन, जापान और अमेरिका सहित कई देशों में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए भारत सरकार भी सर्तक है. चाइना में हाल के ज्यादातर कोविड मामले ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ7 (BF7) के हैं.
हिंदुस्तान में भी बीएफ7 के चार केस आ चुके हैं. इसको देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
मीटिंग के बाद शुक्रवार (23 दिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार आ रहे हैं इसलिए खास ध्यान दें. साथ ही टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर जोर देने की भी सलाह दी है. राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी लोग प्रिकॉशन डोज लें.
मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार (22 दिसंबर) कोरोना के खतरे को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार (21 दिसंबर) को भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
क्रिसमस और नए साल को लेकर क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे लेटर में क्रिसमस और नए साल को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करवाने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य सरकार से जीनोम सीक्वेंसिंग के पॉजिटिव सैंपल भैजने को कहा ताकि नए वैरिएंट की मौजूदगी को लेकर पहले से सर्तक हो सके.
घर पर भी पहनिए मास्क
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिट्ठी में राज्यों को लिखा कि अस्पताल में बेड, लॉजिस्टिक्स और स्टाफ की उपलब्धता की जांच कर लीजिए. साथ ही टीकाकरण और बूस्टर डोज बढ़ाने को कहा है. बाजार में भीड़भाड़ से बचने के लिए बाजार संगठनों, व्यवसायियों और कार्यक्रम आयोजकों को सावधानी बरतने और भीड़ होने पर घर के अंदर भी मास्क पहनकर कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 दिसंबर) को उच्च स्तरीय बैठक की थी. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
इसमें पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत निगरानी की जरूरत है और जांच बढ़ाई जाए. साथ ही उन्होंने मास्क पहनने की सलाह दी और कहा कि अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ाने पर भी पीएम मोदी ने जोर दिया.