बीकानेर,आज अनुसूचित जाति जनजाति वंचित वर्ग बीकानेर DSC समाज द्वारा शाम 7.00 बजे अम्बेडकर सर्किल, बीकानेर में हरियाणा सरकार की केबिनेट फैसले पर हर्षोल्लास से जश्न मनाया गया। DSC समाज की बहुत बड़ी जीत, हरियाणा की पहली केबिनेट बैठक में CM नायब सैनी ने आरक्षण में वर्गीकरण लागू क़र DSC सामाज को दिया बहुत बड़ा तोहफा।
एक अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय में हकवँचित जातियों को कोटे में कोटा देने का 6-1 का निर्णय दिया गया। जिनमें 7 जजों की बेंच में से 6 जजों नें हक़ वँचित जातियों के पक्ष में निर्णय दिया और कहा कि यह फैसला सभी राज्यों के लिये है। और सभी राज्य अपने राज्य में लागू करने के लिये स्वतंत्र है। हरियाणा की तत्कालीन सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय इसे पुनः सरकार बनने पर लागू करने की घोषणा की थी।
बीजेपी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी नें आज प्रथम केबिनेट बैठक में इसे लागू क़र दिया। इसी केबिनेट फैसले को लेकर बीकानेर में आज अम्बेडकर सर्किल पर जश्न का माहौल था। ढ़ोल नगाड़ो की थाप, लड्डूओं की बरसात व पटाखों की बारिश से वंचित वर्ग में खुशी की लहर है।
आज इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी लोगों ने ये संकल्प लिया कि राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारत वर्ष में इसे लागू करवाया जायेगा। इस अवसर पर राजेश द्रविड़ सियोता, दलित नेता शिवलाल तेजी, ओमप्रकाश लोहिया, घनश्याम लोहिया, पूनम चंद कंडारा, कुशाल बारासा, एडवोकेट जीतेन्द्र नायक, जगदीश सोलंकी,ओमप्रकाश चांवरिया, अशोक चांवरिया, मिथुन चांवरिया, सुनील चांवरिया, राजेश तेजी अंबेडकर , श्याम निर्मोही,अमित वाल्मीकि डॉ सुभाष प्रज्ञा आदि सम्मिलित हुए।