बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे की बीकानेर रेल मंडल पर शुक्रवार को मंडल कार्यालय के सभागार में “संविधान के जनक” बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने डा. भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर समारोह की अध्यक्षता की। इस समारोह में मंडल के अधिकारीगण, ऑल इंडिया एस.एण्ड एसटी रेल एमपलाईज एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए। उपस्थित अधिकारियों तथा उपस्थित कर्मचारियों ने भी बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
समारोह में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री प्रतुल सारोलिया ने अपने विचार व्यक्त कर बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने “शिक्षित बनो,संगठित रहो व संघर्ष करो” का नारा दिया हमें इसे प्रेरणा का स्रोत मानते हुए इस महान व्यक्तित्व द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाहिए। वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया ने कहां कि इस देश को सामंतवाद से समाजवाद की ओर जाने में तथा गरीबी के उत्थान में भीमराव अम्बेडकर ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने सामाजिक अन्याय के विरूद्ध महिलाओं को भी समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया। ऑल इंडिया सीएसटी रेल एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारी मोहनलाल बुनकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का संचालन मुख्य ‘हित निरीक्षक मोहम्मद शादाब ने किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।