
बीकानेर,राजस्थान ब्राह्मण महासभा,बीकानेर की एक बैठक गौड़ सभा भवन,रानीबाजार, बीकानेर में रखी गई । बैठक में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह मनाने के संदर्भ में समाज के विभिन्न लोगों ने विचार विमर्श किया और निर्णय लिया कि दिनांक 27 अप्रैल को रेली के माध्यम से परशुराम जन्मोत्सव का आगाज होगा । प्रवक्ता आनंद पारीक ने बताया कि रेली गोकुल सर्कल से रवाना होकर पारीक चौक में जाकर रुकेगी वहां महा आरती होगी जिसमें राजस्थान ब्राह्मण महासभा ,अन्य ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठन एक साथ में भाग लेंगे । यात्रा का आगाज गोकुल सर्कल से समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा शाम 4:00 बजे किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पुरुष, महिलाएं, बच्चे सभी शामिल होंगे। रेली के अंतर्गत रथ, बाइक ,एवं अन्य वाहन भी होंगे। रैली में महिलाएं और पुरुष बच्चे सभी भगवान साड़ी /साफा /कुर्ता आदि पहनकर एकता का परिचय देंगे। बैठक में राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया ,गौड़ सभा अध्यक्ष वाई के शर्मा योगी ,किशन पांडे आनंद पारीक, हेमंत वशिष्ठ, रवि कलवानी ,सोमेश शर्मा, विनोद गौड़ , जगदीश गौड, मोनिका गौड़,सुनीत गौड़ , राजीव पंचारिया, ओम प्रकाश गौड़ ,देवेंद्र सारस्वत, ऋषि कुमार व्यास, हेमंत वशिष्ठ, डॉ श्रीकांत व्यास ,अशोक कुमार शर्मा ,सुमेश शर्मा, भवानी शंकर रंगा मदन सुरोलिया, डॉक्टर एल एन शर्मा ,ध्रुव सेवदा, अक्षय पारीक, किशन शर्मा, श्रवण कुमार सारस्वत, मोहन अत्रे ,दिनेश कुमार गौड़ ,संदीप राजपुरोहित, अजय व्यास, गौरी शंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा परशुराम जन्मोत्सव रेली के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के बाद पहलगाव आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।