Trending Now

 

बीकानेर,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत के साथ-साथ एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना वर्ष 1875 में प्रेमचंद रॉयचंद ने की थी । मुंबई स्टॉक एक्सचेंज अपनी स्थापना का 150 वां गौरवमयी वर्ष मना रहा है ।
मुंबई के दलाल स्ट्रीट पर स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज विश्व के सबसे बड़े प्रतिभूति बाजारों में से एक है जिसने भारत के पूंजी बाजारों विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
बीएसई के 150 गौरवमयी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारत सरकार 150 रुपए का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है ।
सिक्को और करेंसी नोटों के विशेषज्ञ बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार इस सिक्के का अनावरण 7 अप्रैल 2025 को मुम्बई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कर कमलों से होगा ।
सुधीर के अनुसार 35 ग्राम वजन के इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी,40 फीसदी तांबा ,5-5 फीसद निकल और जस्ते का मिश्रण होगा। सिक्के के एक तरफ बीएसई का लोगो होगा जिसके नीचे 150 लिखा होगा इस 150 के शून्य में से बीएसई की इमारत ऊपर की तरफ निकलती हुई दिखाई जाएगी । सिक्के की ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में 1875 से निवेशकों को समर्थ बनाते हुए लिखा होगा । वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे रुपए 150 लिखा होगा इस अशोक स्तंभ के दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में भारत लिखा होगा। इस सिक्के का निर्माण भारत सरकार की मुंबई टकसाल में हुआ है । यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आयेगा आवरण के पश्चात मुंबई टकसाल द्वारा प्रीमियम कीमत पर बिक्री किया जायेगा ।

Author