Trending Now












बीकानेर : राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच रामसिंह भाटी व अध्यक्षता प्रधानाचार्य उषा कालरा ने की। कार्यक्रम अधिकारी मोहरसिंह मीना ने बताया की सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना व सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सरपंच भाटी ने विधालय में दो कमरे निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में विधालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कक्षा 6 से 12वी के तीन तीन छात्रों व विधालय के 15 पूर्व छात्र,भामाशाह सहित सहित 51 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कालरा ने विधालय की वार्षिक योजना की। कार्यक्रम अधिकारी मोहरसिंह मीना ने उपस्थित जनों से विद्यालय विकास में सहयोग करने की अपील की व मेघावी विद्यार्थियों से कहा की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों से निकली प्रतिभाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया हैं । आप सभी भी मन लगाकर मेहनत करें आपको अपना मुकाम अवश्य हासिल होगा साथ ही मीना ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी मेघावी विद्यार्थियों को अपनी और से पुरुस्कार दिए साथ ही कक्षा 10 वी में हिंदी विषय में 91 नंबर लाने विद्यार्थियों को चांदी का मेडल देने की घोषणा की। वार्षिकोत्सव समारोह में प्रधानाचार्य उषा कालरा,सरपंच रामसिंह भाटी,व्याख्याता फिरोज हमसर भुट्टो,वरिष्ठ अध्यापक मोहर सिंह मीना,पीडी स्वामी,संजीव यादव, इमरान खान,कांता जनागल,रचना सारण,अध्यापक संतोष कुमार रीना,विनोदबाला,चंद्रकांता, जयसिंह राठौड़,भजनलाल, अब्दुल समद,हरि प्रकाश आदि मौजूद रहें। मंच संचालन हरि प्रकाश बीलबान ने किया।

Author