
बीकानेर,आज खाजूवाला के गायत्री मंदिर में स्वर्गीय शिवकुमार व्यास उर्फ भैया महाराज की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एकत्र हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती राजकुमारी व्यास ने उन्हें गरीबों का मजदूरों का तथा वंचितों का मसीहा बताया उन्होंने कहां की भैया महाराज इस क्षेत्र के विकास के पुरोधा रहे हैं उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपने जीवन का अधिकांश समय दिया निस्वार्थ भाव से जन-जन की सेवा की आज राजनीति में ऐसे निस्वार्थ व्यक्ति का होना असंभव है उनके लिए हर जाति हर धर्म का व्यक्ति उनके परिवार का व्यक्ति था और वह सदैव उनके सुख दुख उपस्थित रहे वे सच्चे कर्मयोगी थे उनके सहयोगी रहे श्रीमान आम सिंह भाटी उद्बोधन करते समय भाव विभोर हो उठे और उनकी आंखें नम हो गई उन्होंने कहा कि हमने हमारा संरक्षक खो दिया है उस जैसा निस्वार्थ सेवाभावी व्यक्ति राजनीति में दूसरा कोई नहीं है आनंदगढ़ के सरपंच श्री दुरस दान चारण ने कहा की भैया महाराज हमारे परिवार के सदस्य की तरह थे हम उनके भरोसे बिल्कुल निश्चिंत रहते थे उनके पास जाते तो हमारे सभी कार्य हो जाते थे आज हम अनाथ हो गए हैं खाजूवाला सरपंच ने उन्हें प्रातः स्मरणीय बताया और कहा किउनके दिखाये मार्ग पर चलना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा।खाजूवाला से पंचायत समिति सदस्य श्री दिलीप जलंधरा ने कहा कि वे हर व्यक्ति का सहयोग करते थे चाहे वो उनका धुर विरोधी क्यों न हो उनके पास जाते ही उसका भी काम तत्परता से करते थे। उद्बोधन कर्ताओं मे श्री मोहन जी सिहाग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री काशी जी सारस्वत अध्यापक श्री प्रदीप बाबू व्यवस्थापक विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री शिव शंकर बोड़ा श्री गंगासागर तावनिया बीकानेर से आये श्री काशी राम जाखड़ अधिवक्ता,श्री रमेश जी व्यास ,गणेश जी जोशी, सुरेंद्र जी आजाद पूगल से आये हजारी महाराज, ND Vyas,मनोज कुमार व्यास जिला देहात महासचिव रहे। इस अवसर पर सैंकड़ों कोंग्रेस कार्यकर्ता और विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।धीरेन्द्र मिश्र ने उनका विस्तृत जीवन परिचय दिया और मंच का संचालन किया।