Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर के तत्वाधान में आज पाबूबारी स्थित “लक्ष्मी कुंजल निवास” में पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ में “कथा वाचिका नंदनंदनी पुरोहित का भव्य जन्मदिन पर्यावरण संदेश”के साथ पौधा भेंटकर सदेव प्रयावरण संरक्षण संदेश के संकल्प द्वारा मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज ने समस्त जन्म दिवस के अवसर पर आए बालक बालिकाओं एवं मेहमानों को पाश्चात्य शैली को परित्याग कर वर्तमान में कृष्ण नाम संकीर्तन के साथ अपना जन्मदिन मनाने की प्रेरणा दी। तथा सभी आगंतुक मेहमानों को पौधे भेंट किए गए। साथ ही साथ बालसंत जी द्वारा संकल्प दिलवाया गया- कि जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएंगे…और लगाए गए पेड़ की जीवन भर साथ संभाल भी करेंगे…जन्म दिवस के उपलक्ष में अतिथि के रुप में पधारे सीमा देवी पुरोहित अंजूदेवी नारायण पुरोहित,दिनेश प्रिया पारीक,माही पारीक,सेजल सोलंकी,भुमिका, राशि,खुश,मनोजकुमार विकास कुमार डोलिका पारीक,पुजा राखी देवकी व्यास, अविनाश सोलंकी, ज्योति उपाध्याय,बसंती बारिया, दीपक माली, मोहित प्रजापत, सोनू, नितेश आसदेव,द्वारा पंडित नंदनंदनी पुरोहित को पौधे भेंट कर के हर जन्मदिन पर पेड लगाने का संकल्प किया गया।

Author