Trending Now




बीकानेर,अपना घर आश्रम के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया की हम जब कोई भी त्यौहार मनाते है या अपना व अपने बच्चो का जन्मदिन या घर में कोई पार्टी इत्यादि करते है कि खुशी का अनुभव करते है उससे ज्यादा प्रशन्ना खुशी हमें तब प्राप्त होगी अगर हम अपनी खुशी दिन- दुखियों, लाचारों, बेसहारा, असहाय लोगों के बिच आकर मनाये | आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर समाज सेविका ममता राठी व उनकी दोनों पुत्रीयां मुस्कान राठी व खुशी राठी ने आश्रम में आवास कर रहें असहाय लोगों को राखी बांधी और फ्रूट्स वितरित किये | इस अवसर पर ममता राठी ने कहा कि अपने लिए तो हम सभी जीते है लेकिन जब हम दूसरों के लिए थोड़ा – बहुत भी जीना  शुरू कर देते है तो जीवन जीने का आनंद अलग ही होता है |

Author