Trending Now

बीकानेर,अमन कला केंद्र संगीत संस्था  की ओर से बीकानेर शहर के गायक कलाकार और पर्यावरण प्रेमी अशोक सोनी “जसमितिया” का 62 वां जन्मदिन संस्था कार्यालय में मनाया गया। गीत गायक कलाकारों एवं  संगीत प्रेमियों ने केक काटकर एवं मोमबत्तियां प्रज्वलित कर अशोक सोनी “जसमितिया” का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर  मौजूद सभी कलाकारों ने बधाई के गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने  बताया कि इस मौके पर यशपाल नागपाल, सैय्यद अख्तर, सिराजुद्दीन खोखर, मनोज कुमार व्यास, इरफान अली, शाहिद अली, देवेश पाण्डेय,अनवर अजमेरी,

एम हारून कादरी सहित कई कलाकार उपस्थित थे। वहीं संगीत प्रेमी और पर्यावरण प्रेमी सीताराम कच्छावा, समाज सेवी सुशील यादव,  ऐडवोकेट असलम खान, शमशाद अली, छोटूशाह कलाल, शेलेश आचार्य, सतीश कुमार व्यास आदि ने जन्म दिन की बधाई दी। यह जानकारी एम .रफीक कादरी ने दी है।

Author