Trending Now




लूणकरणसर, वर्तमान दौर में भागम-भाग के बीच तनाव मुक्त जीवन जीना बहुत जरूरी है इसके लिए योग और ध्यान पद्धति लाभकारी साबित हो सकती है यह विचार शनिवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा की 14वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि ब्रम्हाकुमारी आश्रम में पूरे देश के आमजन में निहित शांतिप्रिय जीवन जीने की कला का प्रचार प्रसार किया है आदरणीय ब्रम्हाकुमारीजी का जीवन हर गति के लिए तनाव मुक्त जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करता है ।*

*कविता दीदी ने आश्रम योग व ध्यान पद्धति पर विस्तार पूर्वक बताया आरती दीदी ने आश्रम द्वारा वर्तमान में चल रही गतिविधियों के बारे में विचार व्यक्त किए सत्यवती दीदी व शशि दीदी ने आए हुए मेहमानों को फूल मालाएं देकर आभार जताया ।*

Author