Trending Now












बीकानेर,आज देश के 5 वे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 119 वी जयंती चौधरी चरण सिंह विचार मंच ,बीकानेर द्वारा प्रताप सभागार राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।विचार मंच के संयोजक भागीरथ मान ने बताया कि कार्यक्रम में अध्य्क्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रामकृष्ण दास गुप्ता पूर्व चैयरमैन बार काउंसिल ऑफ राजस्थान,मुख्य वक्ता श्याम सुंदर ज्याणी प्रोफेसर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर रहे।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एम पी बुडानिया, मदन गोपाल मेघवाल, शिवदान मेघवाल,  प्रेमप्रकाश सारण, रामगोपाल विश्नोई, डॉ विजय ऐरी, नवदीप सिंह बैंस सत्यपाल साहू, नरसा राम जाखड़ ऐडवोकेट रहे।कार्यक्रम अध्य्क्ष राम कृष्ण दास गुप्ता ने चौधरी चरण सिंह के राजनैतिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी राजनीति देश के गरीब ,किसान,मजदूर की समस्या के निराकरण एवं उनके संम्मान के लिए थी।मुख्य वक्ता श्याम सुंदर ज्याणी ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व को बड़ा ही साहस सरल सादगी पूर्ण और उनकी राजनीति को सिद्धांत पूर्ण बताया। मदन गोपाल मेघवाल ने वर्तमान भारतीय राजनीति में चौधरी चरण सिंह जी के सिद्धांतों की प्रसांगीकता पर प्रकाश डाला। एम पी बुडानिया जी ने वर्तमान गौवंश की दुर्दशा एवं ग्रामीण अंचल में किसानों की वर्तमान समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। विजय ऐरी ने वर्तमान परिपेक्ष्य में चौधरी चरण सिंह जी के विचारों पर बल दिया। राम गोपाल विश्नोई ने चौधरी चरण सिंह की विचारधारा का अनुसरण करने का आह्वान किया। शिवदान मेघवाल ने चौधरी चरण सिंह को देश के कमजोर और आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े शोषित वर्ग का सच्चा हितेषी बताया।विचार गोष्ठी का संचालन चंद्राराम आर्य ने किया।कार्यक्रम में मनीराम कूकना जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल बीकानेर, प्रेम गोदारा एडवोकेट, लेखराम धतरवाल एडवोकेट, मुखराम कूकना एडवोकेट, भगवाना राम गोदारा एडवोकेट,सहीराम मान,राकेश मुंड,धर्मवीर चौधरी एडवोकेट, मिलाप धतरवाल एडवोकेट, मनीराम कासनिया एडवोकेट, महेंद्र थोरी, दिलीप सारण आदि सही सैकड़ो व्यक्तियों की गरिमा पूर्ण उपस्थित रही।

Author