Trending Now

 

बीकानेर,सीबीएसई दसवीं बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ हुई दसवीं का पहली पारी में शिक्षा हायर सेकंडरी शिवबाड़ी बीकानेर से पेपर देकर बाहर निकलते छात्र छात्राएं पहला पेपर अंग्रेजी विषय का हुआ इस विषय में विधार्थीयों से बात की तों बताया गया कि आज अंग्रेजी का पेपर बहुत ही अच्छा था कुछ बच्चों ने पेपर कठिन बताया एक छात्रा ने कहा पेपर बहुत मस्त था जैसी करके गए लगभग वैसा ही पेपर आया आगे पेपर की तैयारी करेंगे।

Author