Trending Now

 

 

 

 

जयपुर,देश की सियासत में चर्चा का विषय बनी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जोधपुर से आ रही है। जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है। बता दें कि एक तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर होकर दिल्ली में बयान दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ CBI रेड को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। हालांकि अग्रसेन गहलोत से पहले ED भी पूछताछ कर चुकी है उन पर एक मामले में घोटाले का आरोप है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अग्रसेन के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास पर यह छापेमारी चल रही है। मंडोर में मौजूद उनके मकान में शुक्रवार सुबह से सीबीआई के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

Author