
बीकानेर,करणी नगर स्थित महेश राजपुरोहित के मकान में मंगलवार को सांप घुस आया। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर जंगल में छोड़ा । समाजसेवी हरिकिशन पंवार ने बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाले महेश राजपुरोहित के मकान में घुसे सांप को आरएसी तीसरी बटालियन के सिपाही केसरी सिंह राजावत ने काफी मस्कत के बाद साँप को जिंदा पकड़ कर वीरान जगह पर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी केसरी सिंह ने इंद्रप्रस्थ में हरिकिशन के बाड़े से गोयरा पकड़ा था। सिपाही के जज्बे की लोगों ने सराहना की । केसरी सिंह राजावत ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में किसी के घर में सांप या अन्य जंगली जानवर घुस आए तो घबराने की जरूरत नहीं है । उन्होंने मोबाइल नंबर 9610359560 पर सूचना देने के लिए कहा है