
जैसलमेर। जैसलमेर आर्मी एरिया में आर्मी इंटेलीजेंस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध जासूस को गिर तार किया है। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया श स बया खान पुत्र बडेखान निवासी बासनपीर का निवासी है। उसकी आर्मी एरिया में कैंटीन है अत: उसका एरिया में आना-जाना है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर उस पर नजर रखी जा रही थी। आज उसे आर्मी एरिया के टीएसपी गेट वन पर पकड़ा। उसके मोबाइल में पाकिस्तान,श्रीलंका, लंदन व आस्ट्रलिया के कई संदिग्ध लोगों के नंबर है। उसने सीमा पार मैसेन्जर से सेंटिग कर रखी थी। सूत्रों के मुताबिक उससे बड़े खुलासे हो सकते है।