बीकानेर,राजस्थान में सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्त और क्रिया कलापों को लेकर कुलाधिपति पर अंगुली उठती रही है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की ओर से नियुक्त कुलपति सुर्खियों में रहे हैं उनके खिलाफ खुद राज्यपाल महोदय को और सरकार को शिकायतें की गई थी। बीकानेर के तीन वि वि महाराजा गंगा सिंह, कृषि वि वि के इन से पूर्व कुलपतियों के खिलाफ कितना कुछ हुआ वो सरकार और खुद कुलाधिपति वाकिफ हैं। कुलाधिपति ने खुद कुलाधिपतियों को शिकायतों पर स्पष्टीकरण के लिए बुलाया भी था। खैर उनका कार्यकाल तो बिना किसी कार्रवाई के पूरा हो गया। अब तीसरा राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान वि वि के कुलपति सुर्खियों में है। नई सरकार में कहा जाने लगा है कि राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान वि वि में सरकार और नियम कायदों से ज्यादा कॉकस हावी है। इसके चलते नियम कायदों को ताक पर रखकर कुलपति सर्च कमेटी बनाना आपराधिक आरोपों से घिरे व्यक्ति को कुलपति नियुक्त करना। सहायक प्रोफेसर नियुक्त जांच समिति की आपत्तियों और सरकार की ओर से तीन बार रोक के बावजूद नियुक्तिया साबित करता है कि पूरा वि वि अप्रत्यक्ष रूप से कॉकस से घिरा हुआ है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल ढर्रा अभी भी चल रहा है। वि वि का संचालन बाहर से हो रहा है। यहां सरकार के कानून कायदे कम कॉकस की ज्यादा चलती है। वी सी की नियुक्ति , वी सी चयन के लिए राज्यपाल की तरफ से नियुक्त सर्च कमेटी पर सवाल पर सवाल उठाते रहे हैं। वर्तमान वी सी पर अपराधिक मामले होने और सर्च कमेटी के संयोजक नियम विरुद्ध बनाने पर भी सवाल उठता रहा है। हद तो तब हो गई जब सहायक प्रोफसर की नियुक्ति में तीन बार रोक लगा दी गई फिर भी नियुक्तियां हो गई। बॉम की बैठक कर अनुभव के चार अंक जोड़ने पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है। अंतर विभागीय कमेटी की जांच रिपोर्ट को भी अनदेखा करने का आरोप है। दो रोस्टर बनाने और एसी एस टी का वर्गीकरण पृथक पृथक करने, सहायक् प्रोफसर के नाम गायब करने समेत यह भर्ती कई आरोपों से घिरी है। इन सबके बावजूद भर्ती का कार्य पूरा कर नियुक्तियां दे दी गई है। सवाल 1 कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के इस सम्पूर्ण प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाए। प्रकरणों में दोषी लोगों को दंडित किया जाए। 2 अपराधिक मामलों के बावजूद कुलपति की नियुक्ति को निरस्त किया जाए। सर्च कमेटी के संयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इन प्रकरणों से जुड़े वि वि के अन्य लोग की संलिप्तता होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कॉकस का दबदबा खत्म किया जाए।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक