Trending Now












बीकानेर,देशनोक करणी माता मंदिर की ओरण में देशनोक पालिका द्वारा गन्दे पानी की निकासी को लेकर मन्दिर प्रन्यास सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार जिला प्रशासन व देशनोक पालिका प्रशासन से ज्ञापन सौंपकर शिकायत कर चुके है।साथ ओरण भूमि में डाले जा रहे कचरे को लेकर भी कईबार शिकायत हो चुकी है।लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा ओरण भूमि के चारों ओर निरंतर गंदे पानी की निकासी व कचरा डाला जा रहा है।मृत पशु भी पालिका का ठेकेदार ओरण में ही डाल रहे।आज मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह के नेतृत्व में ट्रस्टीगण देशनोक ईओ पालिका को ज्ञापन देने गए।लेकिन वार्तालाप के दौरान मौके पर पालिकाध्यक्ष के हस्तक्षेप से मामला बिगड़ गया।दोनों पक्षो में जमकर हॉट टॉक हुई।इस दौरान पालिकाध्यक्ष मूंधड़ा आपा खोते नजर आए।दोनों पक्षो में हुई जमकर हॉट टॉक से एकबारगी पालिका में हड़कम्प मच गया।
मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने दो टूक चेतावनी देते कहा कि पवित्र ओरण भूमि गंदे पानी की निकासी,कचरा निष्पादन व मृत पशु किसी भी सूरत नही डालने दिया जायेगा।प्रन्यास अध्यक्ष ने पूर्व में दिए तीन ज्ञापन की कॉपी दिखाते हुए कहा कि आपको कईबार अवगत करवाया जा चुका है।अब बर्दास्त नही होगी।आप अपने स्तर व्यवस्था करें।
ईओ बृजेश सोनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गन्दे पानी की निकासी,कचरा व मृत पशु ओरण में नही डालने से संबंधित ज्ञापन प्राप्त हुआ है।जिला प्रशासन व राज्य सरकार सूचित कर मार्ग दर्शन मंगा जायेगा।उच्चस्तर पर जो भी दिशा-निर्देश होंगे उसकी अनुपालना की जायेगी।

Author