
बीकानेर,सदर थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले चलती कार में अचानक आग लगने पर पुलिस ने कार मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला सदर एसएचओ की ओर से दर्ज किया गया है। सदर पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया है कि सोमवार 11 अप्रेल को वीर दुर्गादास सर्कल पर एक कार में आग लग गई थी। आग लगने के बाद कार सवार लोग वहां से भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस पड़ताल में पता चला कि कार में एलपीजी गैस सिलेंडर रखते समय ला आग लगी थी। वाहन मालिक व इस चालक ने आम रास्ते पर ऐसा कृत्य हीं. कर आमजन के जीवन को खतरे में ना डाला। इस पर पुलिस ने वाहन के मालिक पिथरासर निवासी पर बहादुरसिंह एवं चालक बाबूसिंह के । खिलाफ मामला दर्ज किया है।