Trending Now




बीकानेर.पूगल एसडीएम ऑफिस से आए फोटो फॉर्म की रिपोर्ट करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोपी पटवारी के खिलाफ एसीबी में प्रकरण दर्ज किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि नोखा तहसील कार्यालय के अधीन हल्के के एक पटवारी के खिलाफ जयपुर में रिश्वत मांगने का प्रकरण दर्ज हुआ है। एएसपी पूनिया ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ परिवादी ने शिकायत की। 26 नवंबर-22 को सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान तीन हजार रुपए लिए थे। शेष सात हजार रुपए काम पूरा होने पर देना तय हुआ। सत्यापन के दो दिन बाद ट्रैप बिछाया गया। आरोपी पटवारी को इसकी भनक लग गई और उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था, जिससे ट्रैप की कार्रवाई फेल हो गई।

यह है मामला

परिवादी जयकिशन के दादा बुजुर्ग हैं। उसके दादा का पूगल एसडीएम से फोटो फॉर्म जारी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नोखा तहसील के एक हल्के के पटवारी को करनी थी। उक्त पटवारी ने रिपोर्ट करने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

Author