Trending Now












बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने में एक युवक ने मामला दर्ज करवाया है दर्ज मामले में बताया गया है कि 9 जनों ने मिलकर एक फर्जी पॉवर लिफ्टििग संस्था बनाकर प्रमाण पत्र वितरण किये जो सारे फर्जी निकले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किकाणी व्यासों की चौक में रहने वाले मनमोहन कल्ला पुत्र किशनगोपाल कल्ला ने पीजे जोसफ महासचिव फर्जी पॉवर लिफ्टििग इंडिया मिथुन पैलेसे वार्ड अॅलपुजा 688011 केरला इंडिया, राजेश तिवाड़ी अध्यक्ष फर्जी पॉवर लिफ्टििग इंडिया 21 फ्लोर एल ए विव्यू टॉवर बापूराव जगताप मार्ग महालक्ष्मी मुम्बई, विनोद साहु फर्जी पॉवर लिफ्टििग सचिव निवासी बापू बाजार उदयपुर, दिनेश श्रीमाली निवासी बापू बाजार उदयपुर, हनुमान प्रसाद पुरोहित पॉवर जिम के पास बीकानेर, आशीश ओझा निवासी पानी की टंकी के पास तेलीवाड़ा माजरा की गली बीकानेर, प्र्रेमरतन पुरोहित निवासी दम्माणी चौक बीकानेर, शिव कुमार छंगाणी निवासी बारह गुवाड़ का चौक बीकानेर, जुगल मोदी निवासी चौधरी मेडिकल के पास फड़बाजार बीकानेर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि इन लोगों ने मिलकर एक फर्जी संस्था तैयार करके फर्जी पॉवर लिफ्टििग गेम के प्रमाण पत्र वितरित किये जो एकदम फर्जी निकले है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच देवेन्द्र उनि को दी गई है।

Author