

बीकानेर।आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मामला,एयरफोर्स विंग कमांडर एम एस राठौड़ व ग्रुप कैप्टेन पीयूष धवन पर मामला हुआ दर्ज,मृतक वेदपाल के भाई ने सदर थाने में दर्ज कराया मामला,दोनो अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का लगया आरोप,सदर थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।