Trending Now












नोखा,PS नोखा आज दिनांक 30.04.2022 के वक्त 02.17 PM पर श्री भुराराम पुत्र देवाराम उम्र 48 साल जाति सुधार निवासी सिलवा (मुलवास) पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट बदीमजमून, “सेवामें, श्रीमान थानाधिकारी महोदय, पुलिस थाना नोखा विषयः मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने बाबत। श्रीमानजी, उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं प्रार्थी भूराराम पुत्र देवाराम जाति सुधार कुलरिया निवासी सीलवा (मुलवास) तहसील नोखा जिला बीकानेर का हूं। मैं प्रार्थी फर्नीचर व इन्टिरियर का कार्य करता हूं मुझ प्रार्थी ने मनोज भार्गव पुत्र डूंगरराम भार्गव निवासी नोखा से जान पहचान के चलते वर्ष 2018 में अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए अलग अलग टुकड़ों में 3,50,000/- उधार प्राप्त किये जो मेरे बैंक खाता के मार्फत प्राप्त हुए। मैंने कुछ समय पश्चात ही उक्त उधार लिये रुपये मेरे बैंक खाता से मनोज भार्गव के बैंक खाता में अलग अलग तारीखों में अदा कर दिये। इसके बाद मनोज भार्गव को मेरे व्यवसायिक स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी हो गई। तत्पश्चात मनोज भार्गव ने मेरे से फिरौती व रंगदारी करने आशय से अपने साथी कैलाश भादू व उसका भाई मनोज भादू पुत्रगण धर्माराम जाति जाट निवासी नोखा से सांठ गांठ कर मुझे उपरोक्त मुल्जिमानों ने अलग अलग फोन से मेरे मोबाईल नम्बर 9821898926 व 6303708980 पर मनोज भार्गव ने अपने मोबाईल नं. 8302077933 तथा कैलाश भादू ने अपने मोबाईल नं. 9828138305, 8207707070, 9351748655 व 6376205278 व मनोज भादू ने अपने मोबाईल नम्बर 8003503550, 6375827831 आदि नम्बरों से मुझे फोन कर धमकियां दी गई तथा कहा कि आपका व्यपार मुम्बई में अच्छा चल रहा है इसलिए रंगदारी व फिरौती के रूप में रुपयों की मांग की रुपये नहीं देने पर मुझ प्रार्थी व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी तब मैंने भय व डर के मारे मैंने मेरे बैंक खाता से उपरोक्त मुलिजमानों के अलग अलग बैंक खातों में कुल 22,69,000/- जमा करवा दिये। इसके बाद भी मुल्जिमान लगातार मुझसे बतौर फिरौती व रंगदारी के रूप में मुझसे रुपयों की लगातार फोन व वाटसएप कॉल व चैटिंग के माध्यम से मांग करते आ रहे जिसकी रिकॉर्डिंग व स्क्रीन सॉट मेरे मोबाईल में सुरक्षित है। दिनांक 14.04.2022 को दिन के वक्त 4 बजे में प्रार्थी अपने ड्राईवर के अपनी थार गाड़ी से घरेलू कार्य से रेलवे स्टेशन के सामने जैन मिष्ठान से रवना हुआ तो हमारी गाड़ी के आगे मनोज भादू ने अपनी मोटरसाईकिल आडी लगा दी तथा हमारी गाड़ी के आगे धीरे धीरे चलने लगा हमारी ज्योंही नागौर रोङ रामदेव चबुतरे के पास पहुंची तो मनोज भादू ने अपनी मोटरसाईकिल आडी देकर हमारी गाड़ी रुकवाई व फिरौती के रुप में मेरे से 5,00,000/- पांच लाख रुपयों की मांग की। आर उसने कहा कि अगर तुमने रुपये नहीं दिये तो तूझे जान से मार देगें। आज दिनांक 16.04.2022 को कैलाश भादू व मनोज भादू ने मुझे फोन कर धमकी दी आपने 5,00,000/- रुपयों की व्यवस्था नहीं की है आप उक्त रुपयों की व्यवस्था कर हमें पहुंचा दो वरना तुम्हारा अंजाम अच्छा नहीं होगा। इस प्रकार मुल्जिमान ने मुझ प्रार्थी से रंगदारी व फिरौती के रूप में मुझे डरा धमकाकर मेरे से 22,69,000/- ले लिए तथा 5,00,000/- र फिरौती मांग रहे है नहीं देने पर जान से मारने की लगातार धमकियां दे रहे है। अतः उपरोक्त मुल्जिमान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। दिनांक 16/04/2022 एसडी भूराराम प्रार्थी भूराराम पुत्र देवाराम जाति सुधार कुलरिया निवासी सीलवा (मूलवास) तहसील नोखा जिला बीकानेर मो. नं. 9821898926, 6303708980 पेश की, मजमून रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 384,386,341,506, 34 IPC का अपराध घटित होना पाया जाता है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भोलाराम SI के सुपुर्द कया जाकर FIR प्रतियां नियमानुसार जारी की गई।

Author