
बीकानेर,उदयरामसर के उप सरपंच हेमंत यादव और उसके पुत्र गौरव यादव सहित रामकिशन एवं अन्य पंद्रह बीस लोगों के खिलाफ लज्जा भंग करने और मारपीट करने के आरोप में गंगाशहर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
प्रकरण के अनुसार 21 मार्च की शाम करीब छह बजे हेमंत यादव,गौरव यादव,राम किशन सहित करीब पंद्रह बीस लोग एक राय हो कर आए एक ट्रस्ट की भूमी पर जबरन घुस कर वहां रहने वाली महिला के साथ धक्का मुक्की और अश्लील हरकतें की और उसके कपड़े फाड़ दिए तथा उसके पति के साथ मारपीट कर गालियां निकाली।एफआईआर में लिखा गया है कि हेमंत यादव और उसके पुत्र गौरव यादव सहित अन्य अनेक लोगों ने महिला और उसके पति को घेर लिया तथा मारपीट कर कहा कि शाम से पहले यह जगह छोड़ कर चले जाओ नहीं तो जान से मर देंगे और बच्चों को भी जमीन में गाड़ देंगे।हमलावरों ने महिला के आवास स्थान में जबरन घुस कर घटना की जिससे वो घबरा गए और मदद के लिए चीखने चिल्लाने से सड़क पर अनेक लोग जमा होने से हमलावर भाग गए।
इसकी सूचना गंगाशहर पुलिस थाने को दी गई जिस पर उप निरीक्षक मोनिका मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया है कि जिस जगह हेमंत यादव और उसके पुत्र गौरव यादव ने घटना की है वहां हेमंत यादव के प्रवेश करने पर न्यायालय द्वारा बाकायदा रोक होने के बावजूद उसने वहां जा कर जहां न्यायालय के आदेश की अवहेलना की है वहीं चौकीदार और उसके परिवार को जान से मारने की नीयत से हमला किया है।पुलिस को यह भी बताया गया है कि हाल ही में न्यायालय द्वारा एक अन्य मामले में गौरव यादव के खिलाफ दिए गए फैसले में उसे आगामी दो साल तक नेक चलन रहने के आदेश दिए थे इसके बावजूद उसने ये घटना कर दी जिससे भी न्यायालय की अवहेलना हुई है।
गंगाशहर पुलिस ने एफआईआर संख्या 85/2025 बीएनएस की धारा 115(2),126(2)74,351(2) तथा 189(2) के तहत मामला दर्ज कर उप निरीक्षक मोनिका को जांच सौंपी है।पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ट्रस्ट की ओर से पुलिस अधीक्षक,गंगाशहर उप पुलिस अधीक्षक,जिला कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री को भी मामले से अवगत करवाया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवादी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर फरियाद की।