Trending Now












बीकानेर,नोखा के पंचू थाना क्षेत्र के कुडसू गांव की एक युवती ने नागौर गौशाला के महामंडलेश्वर कुशलगिरि महाराज के साथ फोटो एडिट कर बदनाम करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह श्री कृष्ण गोपाल गोसेवा समिति, जोधपुर रोड पर नागौर गोपालन कार्य के सिलसिले में आई थी। उस समय उन्होंने गौशाला में चल रहे सत्संग में शामिल होकर महामंडलेश्वर कुशलगिरि महाराज से आशीर्वाद लिया।

मुझे और महामंडलेश्वर कुशलगिरी को ब्लैकमेल करने के लिए श्याम कद्दूसरा पुत्र चुन्नीराम उर्फ ​​चुनाराम जाट निवासी पबुसर और मेघरम जाजदा निवासी पचौरी ने मिलकर आपराधिक साजिश रची और मेरी और गुरुजी की हवन और सत्संग में बैठे फोटो को एडिट किया, जिसमें सोशल मीडिया, फेसबुक पर गलत कमेंट भी शामिल थे. वायरल होने लगा। जिसकी वजह से मेरे परिवार और रिश्तेदारों ने मुझे सूचना दी। उसके बाद परिवार ने श्याम कडवासरा को डांट लगाई, इसे गलती मानते हुए दोबारा ऐसा न करने की बात कही। इसके बावजूद आरोपी मेरी एडिटेड फोटो और कमेंट वायरल कर मुझे और कुशलगिरि महाराज और गौशाला को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पंचू एसएचओ मनोज यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

Author