Trending Now




बीकानेर,रविन्द्र रंग मंच में आयोजित आईसीएआई की दो दिवसीय 42 वी रीजनल काउंसिल के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला व मोदी डेयरी के सीएफओ अमित सुराणा व अरविंद जी के द्वारा किया गया । बीडी कल्ला ने सीए द्वारा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में किए जाने वाले योगदान की सराहना की व महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता व इसके लिए उठाए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में सीए कार्तिक जिंदल द्वारा इंड एस के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता व उसके महत्व के बारे में ,सीए पंकज जी शाह ने पार्टनरशिप डीड ड्राफ्टिंग से जुड़े मुद्दों, सीए रिद्धि जैन ने क्रिप्टो करेंसी व श्री रघुवीर पुनिया ने रिकवरी ऑफ प्रोफेशनल फीस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के विभिन सत्रों की अध्यक्षता ब्रांच के सम्मानित सदस्यों श्री बल्लभ बागड़ी, धीरेंद्र सोनी ,अभिनव बैद,राकेश जाखड़,माणकचंद कोचर ,महेंद्र कुमार चुरा ,प्रदीप छलानी ,गौरव मिढढा ने की । सी आई आर सी अध्यक्ष अतुल मल्होत्रा व सीआईआरसी सेक्रेटरी लोकेश माहेश्वरी ने कार्यक्रम का संचालन करने वाले सभी सहभागी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर कार्यक्रम का अंत किया । ब्रांच अध्यक्ष अंकुश चोपड़ा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य राहुल पच्चीसिया हेतराम पूनिया अभय शर्मा जसवंत सिंह बैद मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Author