
बीकानेर,बीकानेर सहित राज्य के 11751 क्लस्टर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और 154 पीएमश्री स्कूलों में 10 फरवरी को कॅरियर मेला आयोजित किया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने इस संबंध में समस्त सीडीईओ को दिशा निर्देश जारी किए हैं। कॅरियर फेयर में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र – छात्राओं को शामिल किया जाएगा। दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली विद्यार्थियों को कॅरियर और व्यावसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह फेयर आयोजित किए जाएंगे।
करियर मेले के तहत विद्यार्थियों को भविष्य के विभिन्न विकल्पों के बारे में समझाया और बताया जाएगा। इस मेले के जरिए विद्यार्थियों को नए कॅरियर मार्गों की खोज में सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार और व्यवसाय करने वाले विभिन्न लोगों की जानकारी भी विद्यार्थियों से साझा की जाएगी। नए व्यवसाय में किस तरह की समस्याएं आती है इसके बारे में भी अवगत कराया जाएगा।
मेले से पहले सात दिन होगी विभिन्न गतिविधियां
मेले से पहले स्कूलों में सात दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी होंगे। कैरियर मेले के लिए शिक्षकों, अभिभावक और स्वयं सेवकों की टीम भी गठित की जाएगी। कैरियर जागरूकता के लिए पहले दिन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। दूसरे दिन विद्यार्थियों की रुचि और आकांक्षाओं को समझा जाएगा। तीसरे दिन कौशल पहचान की गतिविधि होगी। चौथे दिन पोस्टर मॉडल प्रतियोगिता तथा पांचवें दिन पूर्व विद्यार्थियों के व्याख्यान, छठे दिन पेरेंट्स के साथ संवाद तथा सातवें दिन कैरियर मेले की तैयारी की जाएगी।
15 हजार और 50 हजार रुपए का बजट स्वीकृत
शिक्षा सत्र 2024-25 में आयोजित किए जाने वाले कॅरियर फेयर के लिए स्कूलवार बजट भी स्वीकृत किया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक चयनित क्लस्टर उच्च माध्यमिक विद्यालय को 15 हजार तथा पीएमश्री स्कूल को 50 हजार का बजट स्वीकृत किया गया है।