












बीकानेर,राजस्थान के ख्यातिप्राप्त कार्डियोलॉजिस्ट एवं एस.पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा के पिता डॉ. इंवरलाल नाहटा का शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
डॉ. पिंटू नाहटा बीकानेर में हृदय रोग के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम हैं, जिन्होंने कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसों में सक्रिय भागीदारी की है, हार्ट फेलियर मैनेजमेंट, TAVI जैसी अत्याधुनिक प्रक्रियाओं पर विशेषज्ञ चर्चा की है तथा योगा एवं हृदय स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे पीबीएम अस्पताल से जुड़े रहकर हजारों मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करते आ रहे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं।
डॉ. इंवरलाल नाहटा के निधन से नाहटा परिवार सहित शहर के चिकित्सा एवं सामाजिक वर्ग में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार कल 17 जनवरी 2026 को सुबह 9:15 बजे खारिया कुंआ, गोगागोट से ओसवाल श्मशान भूमि में होगा।
