Trending Now




  • बीकानेर,बज्जू थाना क्षेत्र के ८20 आरडी पर हुआ हादसा
    बीकानेर। घर से काम पर लौट रहे युवकों की कार सड़क पर अचानक पशु आने से अनियंत्रित होकर पलटा खा गई। हादसा शनिवार शाम को बज्जू थाना क्षेत्र के ८20 आरडी के पास हुआ। हादसे में एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
    पीबीएम चौकी के अनुसार पीलीबंगा क्षेत्र निवासी ताराचंद (21) अपने साथियों के साथ कार से बज्जू थाना क्षेत्र के 820 आरडी आ रहा था। इसी दरम्यिान ८20 आरडी के पास सड़क पपर अचानक पशु आने से कार अनियंत्रित होकर पलटा खा गई, जिससे कार में चार पांच लोग चोटिल हो गए, जिसमें से एक को गंभीर चोटें आई। उसके साथी उसे पहले स्थानीय अस्पताल लेकर गए। वहां से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

खेत जा रहे बाप-बेटे को डम्पर ने मारी टक्कर
बज्जू थाना क्षेत्र में शनिवार देररात को बाइक पर खेत जा रहे बाप-बेटे को डम्पर ने टक्कर मार दी, जिससे बाप की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि बेटे को मामूली चोट आई। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार १४ बीडी निवासी धुड़ाराम ने चारणवाला में खेत काश्त करता है। शनिवार रात को वह अपने बेटे के साथ बाइक पर खेत जा रहा था। तभी एक डम्पर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।

Author