Trending Now

 

 

 

 

घड़साना. श्रीगंगानगर। निकटवर्ती गांव पतरोड़ा बस स्टैंड पर बस व कार की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। हादसे में कार चालक का साथी घायल हो गया। मृतक विक्रम नागपाल पुत्र विनोद नागपाल हनुमानगढ़ टाउन का निवासी था। घायल विशाल चराया निवासी हनुमानगढ़ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे को लेकर अनूपगढ़ थाना में अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार बस मोहनगढ़ से श्रीगंगानगर जा रही थी। जबकि कार अनूपगढ़ से घड़साना की ओर आ रही थी। इस बीच पतरोड़ा बस स्टैंड के समीप कार व बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक विक्रम नागपाल निवासी हनुमानगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने सडक़ पर आए पिल्लों को बचाने का प्रयास किया। इस बीच कार पर नियंत्रण खो दिया। इससे सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना से पूर्व बस चालक ने भी संतुलन खो दिया, जिससे बस गलत दिशा में साइड में सडक़ किनारे एक मेडिकल स्टोर में जा घुसी, गनीमत रही कि तडक़े चार बजे होने के कारण दुकान बंद थी।

 

Author