Trending Now




बीकानेर 14.8.23 राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 14 अगस्त को अठाइसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा।

संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज सेवानिवृत वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर सुरेश चौधरी के नेतृत्व में पी बी एम अस्पताल के सेवानिवृत नर्सेज नाथूसिंह , ताराचंद सोलंकी , मोहमद इकबाल , राजेश जी अग्रवाल , महेश श्रीमाली , अब्दुल सत्तार लोहिया , पुष्पा तवर ने आज धरने की कमान संभाली और अन्य नर्सेज साथियों ने भाग लिया।
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि राज नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय नर्सेज महासभा में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार जिलों में 18 जुलाई से चिकित्सालय स्तरीय अनिश्चित कालीन धरनों का आयोजन किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा उचित समाधान नहीं किए जाने से खफा नर्सेज ने आज 14 अगस्त को धरना स्थल से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया एवम जमकर नारेबाज़ी की । साथ ही उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो इस बार आर पार का आंदोलन होगा ।
संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी, सुशील यादव एवम ज्योति पुनिया ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल ।
कल दिनांक 15.8.23 को आपदा प्रबंधन टीम के नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा एवम स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रातः 10 बजे धरना स्थल पर ध्वजारोहण किया जायेगा

Author