
बीकानेर,बीकानेर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए कल आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में एक अभ्यर्थी नकल करने के लिए ब्ल्यूटूथ डिवाइस लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गए। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जिससे वह नकल करने में कामयाब नहीं हो सका। अभ्यर्थी के खिलाफ जेएनवीसी थाने में टीसीएस कंपनी के अधिकारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।कार्यवाहक सीओ सदर सुभाष गोदारा ने बताया कि आरआरबी अजमेर की और से आयोजित आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में तनवीर मालावत कॉलेज में हनुमानगढ़ जिले के मन्सुरी निवासी अभय सिंह परीक्षा में नकल करने के इरादे से ब्लूटूथ,ईयर प्लग व सिम को लेकर आया था लेकिन परीक्षा केंद्र में दूसरी चैकिंग के दौरान आरोपी पकड़ में आ गए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।