Trending Now












बीकानेर,नोखा,नोखा ग्रामीण क्षेत्र में कैंसर जांच वैन 9 अक्टूबर से लगातार गाँवो में केम्प लगाकर निःशुल्क जांच की जा रही है । यह कैंसर जांच वैन नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के प्रयासों से निःशुल्क ग्रामीण क्षेत्र में सेवा पंखवाड़ा के तहत जांच कर रही है ।

आज कैंसर जांच वेन का कक्कू में कैम्प था जिसमे निःशुल्क कैंसर की जांच की गई ।

इस वैन में तीन तरह की जांचे होती है ।

*1. मैमोग्राफी :-
35 वर्ष से अधिक की महिलाओं को ये जांच करवानी चाहिए ताकि स्तन कैंसर का समय से ही उपचार किया जा सके
( गर्भवती एवम स्तनपान कराने वाली महिलाएं न करवाएं )
*2. एक्सरे
जिन पुरुषों को पिछले 4/5 महीने से छाती /सीने में समस्या हो वे ही जांच करवाए अन्यथा नही
*3.डेंटल
मुख कैंसर की जांच
के लिए।।

यह कैंसर जांच वेन 19 अक्टूबर तक विभिन्न गाँवो में केम्प लगाकर निःशुल्क जांच की जाएगी ।

Author