Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मंडल रेलवे अस्पताल लालगढ़ में आज  को
‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान के तहत कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर डॉ. आशु मलिक ने ओरल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नांगल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (श्रीमती उमा देवी भतमाल मेमोरियल) के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र कुमार नांगल ने सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कैंसर संबंधी भ्रांतियों का निवारण किया।

डॉ. नांगल ने बताया कि 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। मंडल अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता चौधरी ने बताया कि मंडल अस्पताल लालगढ़ में एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध है और रेलवे लाभान्वितों को दी जा रही है। इस वैक्सीन से 90 प्रतिशत तक सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम संभव है।

कार्यक्रम के अंत में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, बीकानेर की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा यादव ने आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अल्पना कुमारी और समन्वय मूलचंद शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंडल अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी.के. दास, मैट्रन सविता बाला सहित अनेक रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Author