Trending Now












बीकानेर,19 अगस्त को थार कैंसर उन्मूलन संस्थान के बैनर तले कैंसर जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। जिसके तहत संस्थान द्वारा संभव हॉस्पिटल एक्स-रे गली बीकानेर के परिसर में सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक निशुल्क PAP SMEAR TEST शिवर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी मार्केट में लगभग 1,000 रुपए की लागत आती है। वो कैंप मैं मुफ्त में की जाएगी एवं निम्न बातों की जानकारी दी जाएगी।

कैंसर संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता

ब्रेस्ट कैंसर रोकने संबंधित जानकारी

गले की गांठ है मुख के कैंसर थायराइड कैंसर के बारे में भी जानकारी

आवाज का मोटा पतला होने की समस्याओं के बारे में जानकारी

लंबे समय से गुटखा तंबाकू खाने से बंद पड़े मुख को खोलने की जानकारी

शिविर में डॉ: संतोष सुथार एवं डॉक्टर भवानी सिंह अपनी सेवाएं देंगे।
संस्थान के डॉ जितेंद्र कुमार नांगल ने बताया कि बीकानेर में पिछले काफी समय से कैंसर रोगियों की संख्या बहुत ज्यादा होने लगी है। इसके लिए लिए कैंसर से जागरूकता अनिवार्य है। इसीलिए थार कैंसर उन्मूलन संस्थान द्वारा कैंसर से बचाव संबंधित संबंधी जागरूकता के लिए समय-समय पर इस तरह के कैंप लगाए जाते हैं और आगे भी लगाए जाएंगे।

Author