Trending Now




बीकानेर,:गर्मी के मौसम में वैसे ही पानी की खपत बढ़ गई है। इसी बीच बीकानेर सहित राजस्थान के 10 जिलों की प्यास बुझाने में परेशानी गर्मी के मौसम में ‘नहरबंदी’ का संकट बना हुआ है। 23 अप्रैल से होने वाली नहर बंदी अब 24 अप्रैल से होगी, ऐसे में 25 अप्रैल से हरिके से पानी बंद हो जाएगा।

इन्दिरा गांधी नहर से जिन जिलों को पेयजल आपूर्ति होगी है। उनमें बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, बाडमेर, नागौर आदि जिले भी शामिल है, जिनमें 25 अप्रैल से पूरी तरह से नहरबंदी लागू हो रही है। नहर से पीने के लिए 19 मई तक पानी नहीं मिलेगा। 26 दिनों में पहले से एकत्र पानी से ही शहरों व गांवों को पीने का पानी देना होगा।

बीकानेर में 23 दिनों का पानी

बीकानेर में शोभासर और बीछवाल जलाशय को भरा गया है, जिससे 23 दिन पानी की आपूर्ति हो सकती है। इसके अलावा गजनेर और कंवरसेन लिफ्ट के रास्ते पानी आता रहेगा, जिससे 27 अप्रैल तक पानी मिलेगा। आने वाले 26 दिन तक शहरी क्षेत्र में पानी की कटौती नहीं करने के लिए विभाग ने प्रयास किया है। पानी लगातार मिलेगा तो समय में कमी की जा सकती है।

Author