बीकानेर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 15 अगस्त तक कृषक ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अन्तर्गत पात्र कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर ई-केवाईसी मैन्यु पर क्लिक कर अपना आधार नम्बर भरकर सबमिट करना होगा तथा आधार से लिंक मोबाईल नम्बर से प्राप्त ओटीपी को फिल करने पर ई-केवाईसी पूर्ण हो जायेगी।
जिला नोडल अधिकारी पी एम किसान सम्मान निधि योजना रणवीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के पश्चात ई-केवाईसी से वंचित रहने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में पीएम किसान निधि योजना के 1 लाख 84 हजार 941 लाभार्थी किसानों में से 60 हजार 400 किसानों ने ही अब तक तक ई-केवाईसी करवाई है। उन्होंने आह्वान किया है कि शेष पात्र कृषक ई-केवाईसी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें, जिससे उन्हें योजना का लाभ निरन्तर मिलता रहे।