Trending Now












बीकानेर,अपराधिक वारदातों में नामजद मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिये चलाये गये अभियान के तहत नापासर थाना पुलिस की टीम ने बीते माह तेजरासर में डिस्कॉम की राजस्व वसूली टीम पर हमलेबाजी और कार्मिकों को बंधक बनाने की वारदात में नामजद अभियुक्त आोमप्रकाश जाखड़ पुत्र सुगनाराम जाखड़ को गिरफ्तार कर बंद हवालात कर दिया। एसएचओं नापासर जगदीश पाण्डर ने बताया कि वारदात के बाद फरार आरोपी ओमप्रकाश गांव से फरार हो गया था। मंगलवार को वह अपने गांव आया था,इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी में रहे कि गत १८ नवम्बर को तेजरासर गांव में हुई इस घटना के दौरान बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिये चुनाराम के खेत में पहुंची डिस्कॉम की टीम की गाड़ी को मौके पर मौजूद ओमप्रकाश जाखड़ और तीन चार अन्य जनों ने घेरकर हमला कर दिया। ऑयल डालकर गाड़ी को जलाने का प्रयास किया और बंधक बना लिया। इस वारदात को लेकर डिस्कॉम के अभियंता कैलाश चंद विश्रोई ने नापासर थाने में केस दर्ज कराया था।

Author