Trending Now












बीकानेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लूणकरणसर के राजपुरा हुडान में आयोजित शिविर का सोमवार को अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने शिविर से संबंधित सभी 22 विभागों के स्टाॅल्स का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के निस्तारण तक संबंधित अधिकारी शिविर में मौजूद रहे। सभी पात्र लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं में लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएं। ग्राम पंचायत का कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से वंचित ना रहे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, कोविड टीकाकरण, ई-श्रम कार्ड तैयार करवाने सहित राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने प्री-कैंप्स के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि इन पूर्व शिविरों में निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हीकरण किया जाए।
*चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का उठाएं लाभ*
मेहता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 नवंबर से मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के दौरान गांवों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा विभिन्न जांच सुविधाएं भी ग्राम स्तर तक हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इन शिविरों का भी लाभ उठाएं। उपखण्ड अधिकारी को इनके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
*दिव्यांग को प्रदान की व्हील चेयर*
जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं राहत सामग्री प्रदान की। उन्होंने व्हीलचेयर, पेंशन स्वीकृति पत्र, गैर खातेदारी से खातेदारी, खातेदारी सनद, आवासीय घरों के पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना बीमा पत्र, कृषि यंत्रों एवं घरेलू कनेक्शन की स्वीकृति, मृदा हेल्थ कार्ड प्रदान किए।
*उच्च जलाशय के लिए दान दी भूमि*
शिविर के दौरान नारायण राम मेघवाल एवं उनके परिजनों द्वारा राजपुरा हुडान मे 80 गुणा 80 फुट की जमीन जलदाय विभाग को दान में दी। इस भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत 200 किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। इस स्कीम पर 5 करोड रुपए व्यय होंगे, जिससे 8 गांव लाभान्वित होंगे। जिला कलक्टर ने इसकी सराहना की तथा माला-साफा पहनाकर दानदाता का अभिनंदन किया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार द्वारका प्रसाद, विकास अधिकारी शीला देवी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, जलदाय विभाग के बलवीर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मीणा आदि मौजूद रहे।

Author