Trending Now




बीकानेर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को कोलायत के खारिया मलिनाथ में शिविर आयोजित हुआ। राजस्व विभाग की ओर से कुल 27 खाता विभाजन के प्रकरण निस्तारित किए गए। इसके कुल लाभांवितों की संख्या 106 तथा रकबा 221.46 है। साथ ही नामांतरकरण के 117 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और राजस्व अभिलेखों में 89 खातों का शुद्धिकरण किया गया। शिविर के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत खारिया मलिनाथ के कुल 167 परिवारों को आबादी भूमि में आवासीय पट्टे जारी किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 453 पशुओं का उपचार किया गया। कृषि विभाग द्वारा 45 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 47 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली तथा 103 को द्वितीय डोज से वैक्सीनेट किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, झंवरलाल सेठिया, सरपंच भंवर लाल सिंवर, विकास अधिकारी दिनेश कुमार भाटी, पंचायत समिति सदस्य हेतराम विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

—–

Author