

बीकानेर, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को बीकानेर के बदरासर तथा शोभासर, लूणकरणसर के ढाणी पांडुसर, श्रीडूंगरगढ़ के उपनी तथा कल्याणसर पुराना, छत्तरगढ़ के खारबारा, खाजूवाला के 8 केवाईडी, नोखा के पिथरासर तथा जांगलू में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।